The first test match between India and Nz will be played in Kanpur from Nov 25 | वनइंडिया हिन्दी

2021-11-15 495

New Zealand's tour of India is starting from November 17. In which 3 T-20 and 2 Test matches will be played. The first match of the Test match series will be played in Kanpur...for which BCCI has issued Corona Guidelines to Uttar Pradesh Cricket Association...BCCI has clarified that only those who apply both doses of vaccine will be allowed to watch the match... 48 hours prior RT-PCR report has also been made mandatory for entering the park.

17 नवंबर से न्यूजीलैंड का भारत दौरा शुरू हो रहा है...जिसमे 3 T-20 और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे...टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच कानपुर में खेला जाएगा....मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.... जिसके लिए BCCI ने कोरोना गाइडलाइन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को जारी की है...BCCI ने साफ किया है कि वैक्सीन की दोनों डोज लगाने वालों को ही मैच देखने की इजाजत मिलेगी... इतना ही नहीं, ग्रीन पार्क में दाखिल होने के लिए 48 घंटे पहले की RT-PCR रिपोर्ट को भी अनिवार्य किया गया है.....

#INDVsNZ #CORONAGUIDLINES #GreenParkStadium #KANPUR